जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के वभना स्थित घर से आधार केंद्र के लिए घर से निकली युवती के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. युवती के लापता हुए 5 दिन बीत गए हैं, लेकिन उसका कुछ भी सुराग नहीं मिल पाया है. इस संदर्भ में युवती के पिता ने नगर थाने में शिकायत देकर पुत्री की खोजबीन की गुहार लगायी है. सूचक ने पुलिस को बताया है कि 23 जून को मेरी बच्ची अपने घर से आधार कार्ड सेंटर जहानाबाद रेलवे स्टेशन जाने के लिए यह कह कर घर से निकली और बोली कि मेरे आधार कार्ड में कुछ गलती है, जिसे सुधार करवानी है लेकिन घर से निकलने के बाद वह अपना घर नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन शुरू किया और उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो मोबाइल बंद पाया गया. लापता होने के बाद सगे-संबंधी व इष्ट-मित्र से पूछताछ की लेकिन उसका कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है