जहानाबाद नगर. होमगार्ड के स्वच्छ व पारदर्शी नामांकन की प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार को शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा आयोजित की गयी. कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किये गये थे, जिनमें से 981 परीक्षा में शामिल हुए. शारीरिक दक्षता परीक्षण की प्रथम चरण की 1600 मीटर दौड़ में 369 अभ्यर्थी सफल हुए. तत्पश्चात इन सभी अभ्यर्थियों की ऊंचाई व सीना माप की गयी, जिसमें 38 अभ्यर्थी निर्धारित मानकों को पूर्ण नहीं कर सके और असफल घोषित किये गये. शेष 331 अभ्यर्थियों ने अगली चरण की ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक जैसी शारीरिक गतिविधियों में भाग लिया. अंतिम चरण में चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान छह अभ्यर्थी असफल पाये गये, जबकि 325 अभ्यर्थी चिकित्सकीय रूप से फिट पाये गये और दैनिक रूप से सफल घोषित किये गये. वहीं अपीलीय कोषांग में कुल तीन अपीलें दायर की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है