रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के सहबाजपुर मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह मिली अज्ञात शव की पहचान हो गयी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि अज्ञात शव की पहचान परसबिगहा थाना क्षेत्र के पहाड़ी बिगहा गांव निवासी रामउदय कुमार मांझी 25 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जाता है कि उक्त युवक 2 दिन पूर्व अपने बहन के घर चितोखर गया था जहां से वह लौट रहा था. लौटने के क्रम में सहबाजपुर मोड़ के समीप उसकी मौत हो गयी. हालांकि शव को पोस्टमार्टम करा कर पहचान के लिए रखा गया था. इसी बीच मृतक के परिजन शव का फोटो देखकर उसकी पहचान की तथा शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
घर के समीप से बाइक की चोरी, केस दर्ज
जहानाबाद. शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के वभना से एक बाइक की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में चंदन कुमार ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 8 जून को अपने घर के समीप ग्लैमर बाइक खड़ा किया था और दरवाजे के पास बाइक को लगाकर कुछ देर के लिए घर के अंदर चले गए. करीब आधे घंटे के बाद बाहर आए तो देखा कि बाइक गायब है. लोगों से पूछताछ की लेकिन बाइक का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है