जहानाबाद नगर. जिले के सभी मतदाता भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर जाकर यह जांच कर सकते हैं कि उनका नाम 01 जनवरी 2003 की मतदाता सूची में शामिल है या नहीं. आयोग द्वारा वर्ष 2003 की मतदाता सूची इस पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय ने मतदाताओं से अपील की है कि वे स्वयं या बीएलओ की सहायता से 2003 की सूची में अपना नाम जांच लें. जिन मतदाताओं का नाम 01 जनवरी 2003 की अहर्ता तिथि तक की मतदाता सूची में शामिल है, उन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत किसी भी प्रकार का दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी, चाहे उनकी जन्म तिथि कुछ भी हो. मतदाता लिंक पर जाकर, राज्य (बिहार), जिला, विधानसभा क्षेत्र और भाग संख्या डालकर संबंधित पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. यह सूची सभी बीएलओ को हार्ड कॉपी में भी उपलब्ध करायी जा रही है ताकि स्थानीय स्तर पर भी जांच सुविधा उपलब्ध हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है