जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के खेरूचक मठिया में उत्पन्न विवाद में महिला व बेटी-दामाद को मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में खैरूचक मठिया के रहने वाले शकुंती देवी ने स्थानीय थाने में मारपीट की प्रार्थना की दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 8 जून को मैं अपने बेटी-दामाद से मुलाकात करने उसके घर धीरू बिगहा गयी थी. 9 जून को मैं अपनी बेटी-दामाद के साथ घर में बैठकर बातचीत कर रही थी, उसी क्रम में गांव के ही अखिलेश यादव, योगेंद्र यादव समेत पांच नामजद आये व गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना किया तो मारपीट करने लगे. इस क्रम में अखिलेश यादव अपने हाथ में लिए चाकू से मेरे समधी दूधेश्वर यादव को मारा, जिससे उसका दाहिना कान कट गया व वह जख्मी हो गये. हल्ला गुल्ला सुनकर जब मेरी बेटी बीचबचाव करने आयी तो अखिलेश यादव ने अश्लील हरकत किया व जान मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है