21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : संकल्प सभा में लोगों को दी गयी विभिन्न योजनाओं की जानकारी

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को करपी मंडल में संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत संकल्प सभा आयोजित किया गया. करपी मंडल अध्यक्ष भरत यादव की अध्यक्षता में ग्राम रोहाई में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पं दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी.

किंजर. मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को करपी मंडल में संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत संकल्प सभा आयोजित किया गया. करपी मंडल अध्यक्ष भरत यादव की अध्यक्षता में ग्राम रोहाई में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पं दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए करपी मंडल अध्यक्ष भरत यादव ने केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों, जनहितैषी फैसलों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. करपी मंडल अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है. भाजपा के लिए देश सर्वोपरि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में कोई भी बिचौलिया आपसे आपका हक छीन नहीं सकता. पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि केंद्र से एक रुपया भी अगर चलता है तो वह सीधे गरीब जनता के खाता में पहुंच जाता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे लोगों के घर-घर जाकर उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों और जनहितैषी योजनाओं से अवगत करवाएं. 11 सालों में मोदी सरकार की नीतियों के कारण भारत विश्व के लिए रोल मॉडल बना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel