22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : समीक्षा में 100 डेज मिशन के तहत लक्ष्यों की पूर्ति का दिया गया निर्देश

डीडीसी धनंजय कुमार के निर्देश पर निदेशक, लेखा प्रशासन व स्वर नियोजन रोहित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा हुई.

जहानाबाद नगर. डीडीसी धनंजय कुमार के निर्देश पर निदेशक, लेखा प्रशासन व स्वर नियोजन रोहित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा हुई. विकास भवन स्थित सभागार मेंआयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिए निर्धारित लक्ष्यों के आधार पर चयनित पंचायतों के ग्रामीण आवास सहायकों एवं आवास पर्यवेक्षकों के साथ कार्य योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. सभी संबंधित कर्मियों को मिशन 100 डेज के तहत आवास निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान यह निर्देशित किया गया कि जिन लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि प्रदान की जा चुकी है, उनके आवासों का भौतिक सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर किया जाये, एवं विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप द्वितीय तथा तृतीय किस्त की राशि निर्गत की जाए. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के अंतर्गत लम्बित आवासों को 31 मई तक पूर्ण कराने का स्पष्ट निर्देश दिया गया, जिससे कि लाभुकों को समय पर समुचित आवास सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel