रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के तुरकौल गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दीवार फांद कर घर में प्रवेश कर गया तथा आंगन में सो रही वृद्ध महिला आरती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. बगल के रूम में सो रहे परिजन के कमरे में कुंडी लगाकर दूसरे घर में रखे ट्रंक से नगद कीमती कपड़ा तथा जेवरात सहित लाखों रुपये की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. वही चोरों ने घर से उठाकर दो पेटी बधार में लेकर आये, जहां कीमती सामान निकालकर पेटी को बधार में छोड़कर फरार हो गये. हालांकि गंभीर रूप से घायल महिला आरती देवी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद ले जाया गया, जहां से विशेष इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन परिजनों द्वारा उनका इलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. घटना के संबंध में गृह स्वामी विष्णु कुमार ने बताया कि रात्रि 11 बजे के आसपास हम लोग खाना खाकर गर्मी रहने के कारण मां आंगन में सो गयी और मैं घर के छत पर सोया हुआ था, वहीं एक छोटा भाई घर के अंदर सोया हुआ था. इसी बीच छह की संख्या में चोर घर में प्रवेश कर गया और मां को मारपीट कर उसका जितिया कान वाली सहित कई सामान खोल लिया. जिसका मां के द्वारा विरोध किया गया. उस पर उन लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया. चोरों ने दूसरे घर अविनाश सिंह के यहां भी चोरी का प्रयास किया लेकिन लोग के जग जाने के कारण वहां से फरार हो गये. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. हालांकि घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची लेकिन घर के बाहर जाकर डॉग स्क्वायड वापस लौट गयी. जिससे चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. घटनास्थल पर डीआईओ की टीम भी पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक गृहस्वामी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है