जहानाबाद. जिले में चोर गिरोह लगातार बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार पटेल नगर मचला इलाके से एक चोरी का मामला प्रकाश में आया है, जहां अज्ञात चोरों ने बैंक कर्मी के घर को अपना निशाना बनाया और गेट का ताला तोड़कर एक लाख नकद, आभूषण समेत करीब तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. गृहस्वामी धनंजय मिश्रा ने बताया है कि वह उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आइसीआइसीआइ बैंक में कार्यरत हैं. पांच दिन पूर्व उनके घर में शादी थी. सभी लोग घर गये हुए थे और मकान में ताला बंद था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और स्थानीय थाने में जाकर शिकायत देने को कहा. गृहस्वामी ने बताया कि शादी समारोह संपन्न होने के बाद अलमीरा में एक लाख रुपये नकद रखा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है