28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : फेरीवाले के घर से 15 हजार नकद समेत लाखों के आभूषण की चोरी

जिले के ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी, कहीं भी कोई भी घर महफूज नहीं है. सक्रिय चोर गिरोह गांव से लेकर शहर तक मौका पाते ही निशाना बना रहे हैं और घर से नकद, आभूषण समेत लाखों की संपत्ति गायब कर दे रहे हैं. शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर एक से सटे पूर्वी ऊंटा स्थित एक घर से गुरुवार की रात चोरी का मामला प्रकाश में आया है.

जहानाबाद. जिले के ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी, कहीं भी कोई भी घर महफूज नहीं है. सक्रिय चोर गिरोह गांव से लेकर शहर तक मौका पाते ही निशाना बना रहे हैं और घर से नकद, आभूषण समेत लाखों की संपत्ति गायब कर दे रहे हैं. शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर एक से सटे पूर्वी ऊंटा स्थित एक घर से गुरुवार की रात चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में पेशे से फेरी करने वाले गृहस्वामी राकेश चौधरी ने नगर थाने की पुलिस को घर में चोरी की शिकायत दी है. सूचक ने बताया है कि वह ट्रेन में फेरी कर अपना घर परिवार चलाते हैं. शुक्रवार को भगिना का निधन होने के बाद पोरसिसिया करने पति-पत्नी नदौल के समीप रौनिया गांव चले गये थे. घर में सिर्फ एक बच्ची थी. सूचक ने बताया है कि बच्ची घर के नीचे तल्ले पर सोई हुई थी. सुबह होने पर जब बच्ची ऊपर गयी, तो पाया कि ट्रंक व पेटी का ताला टूटा पड़ा है व सारा सामान बिखरा हुआ है. इसके बाद घर में चोरी होने की जानकारी तत्काल आसपास के लोगों के माध्यम से परिजनों को दी. सूचना पर परिजन दौड़े-भागे घर पहुंचे तो देखा कि ऊपर के रूम में सारा सामान बिखरा पड़ा है और पेटी व ट्रंक में रखें 15 हजार नकद, सोने की सिकड़ी, मंगल सूत्र, लॉकेट, कानबाली, बेसर, जिउतिया, चांदी के पायल समेत लगभग ढाई से तीन लाख रुपये के आभूषण गायब हैं. घर में चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोर गिरोह बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं और मौका पाकर घर में प्रवेश कर नकद, आभूषण समेत लाखों के कीमती सामान गायब कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel