रतनी. प्रखंड क्षेत्र के झूनाठी पंचायत अंतर्गत झुनाठी खुर्द गांव में अज्ञात चोरों ने दीवार फांद कर बंद घर से लाखों रुपये की संपत्ति उड़ा ले गये. इसकी भनक आसपास के लोगों को भी नहीं लगी. जब गृहस्वामी श्रवण कुमार घर आये, तो देखा कि मेन गेट का ताला बंद है और कमरे का ताला टूटा हुआ है. जब उन्होंने कमरे के अंदर गये और गोदरेज व ट्रंक का ताला टूटा देख उन्हें चोरी का अहसास हुआ, जब अपने सामान को मिलाने लगे तो देखा कि 40 हजार नगद व आठ लाख के सोने के जेवरात, बर्तन, कीमती कपड़े जो गोदरेज व ट्रंक में रखा हुआ था, वह सब गायब है और सामान घर के इधर-उधर बिखरा पड़ा है. उन्होंने बताया कि हमारी पत्नी सीतामढ़ी में एएनएम के पद पर कार्यरत है, हमलोग वहीं रहते हैं. शुक्रवार को देर शाम जब घर आए तब चोरी का पता चला. उन्होंने इसकी सूचना थाने को दी. थाने के पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और छानबीन की. इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गृहस्वामी श्रवण कुमार के द्वारा चोरी का आवेदन दिया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है