21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : वाहन चेकिंग के दौरान कार से शराब बरामद, चालक फरार

सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर इलाके से चेकिंग के दौरान कार से अंग्रेजी शराब बरामद की गयी, जबकि पुलिस को देखकर चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि पुलिस शहर की नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चला रही थी,

जहानाबाद. सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर इलाके से चेकिंग के दौरान कार से अंग्रेजी शराब बरामद की गयी, जबकि पुलिस को देखकर चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि पुलिस शहर की नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चला रही थी, इस दौरान देर रात पुलिस जब निजामुद्दीन पर पहुंची तो देखा कि एक हुंडई कंपनी की उजला रंग के वरणा कार बीआर01इएफ- 3612 के चालक पुलिस को देखकर कार से निकाल कर भागने लगा, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस बल ने पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो ड्राइविंग सीट के नीचे से गोल्डन टच अल्ट्रा प्रीमियम इंडियन व्हिस्की 750 एमएल के एक बोतल व 8 पीएम टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के पैकेट पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शराब के आधार पर पुलिस कर को जब्त कर थाना लाया. वहीं घोसी. सघन वाहन जांच के दौरान घोसी थाने की पुलिस ने चार शराबी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शराबी में दयालपुर गांव के वासुदेव यादव, बलजोरी बिगहा के सुधन कुमार, घुरन बिगहा गांव के संतोष कुमार एवं कलानौर गांव के राजीव कुमार मांझी है. पुलिस ने बताया कि सघन वाहन जांच के दौरान चारों शराबी को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel