28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : प्रेमी जोड़े को पकड़कर स्थानीय लोगों ने जबरन करायी शादी

नगर थाना क्षेत्र के घोसी मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पीछे चोरी-छिपे प्रेमी युगल को मिलना महंगा पड़ गया. प्रेमी जोड़े को मिलते देख किसी स्थानीय लोगों की नजर पड़ गयी और फिर दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर युवक व युवती को पकड़ लिया और फिर जबरन शादी करा दी.

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के घोसी मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पीछे चोरी-छिपे प्रेमी युगल को मिलना महंगा पड़ गया. प्रेमी जोड़े को मिलते देख किसी स्थानीय लोगों की नजर पड़ गयी और फिर दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर युवक व युवती को पकड़ लिया और फिर जबरन शादी करा दी. इस दौरान आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी दौलतपुर की रहने वाली युवती जबरन शादी करने व प्रेमी जोड़े का मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

युवती ने मोबाइल छीनने व शादी कराने का आरोप लगा दर्ज करायी प्राथमिक

ऊंटा मोड़ के पास प्रेमिका को छोड़कर फरार हुआ प्रेमी

27 जून को महिला पुलिस पदाधिकारी के दिये बयान में युवती ने कहा है कि वह कल्पा के रहने वाले निकेत कुमार नामक युवक के साथ दो वर्षों से प्रेम करती है व हमेशा बातचीत करते थे. इसी क्रम में 27 जून को अपने प्रेमी निकेत कुमार को मिलने के लिए जहानाबाद गौरक्षणी मंदिर में बुलाई थी. इस दौरान मेरा प्रेमी और हम दोनों घोसी मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप के पीछे एक-दूसरे से बात कर रहे थे, तभी वहां अचानक करीब 30 की संख्या में महिला-पुरुष इकट्ठा हो गये व मेरे प्रेमी का कॉलर पकड़कर बोलने लगे कि शादी करो तब मेरा प्रेमी मुझसे शादी कर लिया. इसके बाद उन लोगों के द्वारा जबरन हम दोनों का मोबाइल में वीडियो बनाया गया एवं दोनों का मोबाइल जबरदस्ती इकट्ठा भीड़ ने छीन लिया. युवती का आरोप है कि भीड़ ने मेरा जबरन शादी करवा दिया. इस क्रम में हम दोनों घर जाने लगे, तभी मेरा प्रेमी लोक-लाज की डर से ऊंटा मोड़ के पास मुझे छोड़कर भाग गया. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel