जहानाबाद सदर. सदर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ अनिल मिस्त्री की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की सफलता को लेकर बैठक संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आगामी 26 से 28 मई तक चलाये जाने वाले विशेष अभियान में सभी पदाधिकारी भाग ले तथा विकास मित्र उसमें सहयोग कर काम को पूरा करें. बैठक में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग के आयुष्मान कार्ड बनवाने में सभी को सहयोग करने को कहा गया. साथ ही यह निर्णय लिया गया कित 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग का भी आयुष्मान कार्ड से वंचित न हो, इसका सभी लोग पूरा ख्याल रखें और घर-घर जाकर 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग को चिह्नित कर आयुष्मान कार्ड बनवाने का काम करें. बैठक में सीडीपीओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है