काको . थाना क्षेत्र अंतर्गत तिताईबिगहा गांव में शुक्रवार को सनकी पति ने अपने ही पत्नी को ब्लेड से गला काटकर जान करने का प्रयास किया. महिला के जख्मी होने के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर रूप से जख्मी महिला सरस्वती देवी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. घटना के संबंध में घायल महिला सरस्वती देवी ने बताया कि पति के प्रताड़ना से तंग आकर कुछ दिनों से वह अपने मायके में आकर रह रही थी. शुक्रवार को उसका पति उसके घर आया तथा उसे ससुराल चलने के लिए कहा, पर उसने वहां जाने से मना कर दिया जिससे वह खफा हो गया और जब मैं बच्चे को दूध पिला रही थी तो ब्लेड से हमला बोल दिया. गाल पर ब्लड चलाये जाने के कारण महिला को गंभीर जख्म हो गया और वह लहूलुहान हो गयी. महिला ने बताया है कि उनका ससुराल पाईबिगहा के मुद्दीनपुर गांव में है. उनका पति मनोज कुमार पूर्व में भी मेरे बच्चे को लेकर भाग गये थे, लेकिन ससुराल जाकर वह अपने बच्चों को लेकर दोबारा अपने मायके लौट गयी और मां-बाप के साथ रह रही थी. इसी क्रम में उनके पति मनोज शुक्रवार को आया और ससुराल चलने का जिद करने लगा, लेकिन वह ससुराल जाने से मना कर दी और इसी बात से खफा होकर गले पर ब्लड चला जानलेवा हमला कर हत्या करने की प्रयास की, लेकिन आसपास के लोगों के पहुंचने पर महिला की किसी तरह जान बची. साथ ही महिला ने बताया कि उसका छह साल का बच्चा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है