जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के नया टोला स्थित हैदरसैलानी के समीप दुकान में घुसकर मां, बेटा-बेटी को मारपीट किया. इस संदर्भ में नया टोला के रहने वाले नूरजहां ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 9 जून को अपने दुकान के पास थी तभी मो शाहिद, शाहरुख, राजा समेत छह नामजद व 10 अज्ञात लोग दुकान पर आये और सभी लोग गाली-गलौज करते हुए हमारे बड़े भाई अरशद हुसैन को खींचकर लात घूंसे से मारने लगे और कॉलर पकड़ कर ले जाने लगे तभी मैं और मेरी मां दोनों रोकने का प्रयास किया और भाई को पकड़ा तो सभी लोग मिलकर हमें व हमारी मां के साथ भी मारपीट किया, जिससे वह सड़क किनारे गिर गये. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने मेरी मां के साथ अभद्र व्यवहार किया और पैसे की मांग की. साथ ही यह भी कहा कि पांच लाख नहीं देने पर जान से मार देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है