जहानाबाद. जिले के औदानचक गांव में 30 वर्षीय मतेंद्र विंद की करेंट लगने से मौत हो गयी. हादसा उस वक्त हुआ जब वे किसी कार्य से बलबा की ओर जा रहे थे और रास्ते में खेत के पास स्थित ट्रांसफाॅर्मर के समीप बारिश के कारण जमा पानी में उतर गये. पानी में करेंट प्रवाहित होने से उन्हें जोरदार झटका लगा, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गये. घटना के तुरंत बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें सदर अस्पताल, जहानाबाद में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया. परिजन बेसुध हैं और गांव में शोक की लहर है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां ट्रांसफाॅर्मर के आसपास कोई भी सुरक्षा इंतजाम नहीं था. बारिश के बाद क्षेत्र में पानी भर गया था, जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. ग्रामीणों ने इसे बिजली विभाग की घोर लापरवाही करार दिया है और प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और जांच प्रारंभ कर दी गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर ट्रांसफाॅर्मर के आसपास सुरक्षा घेरे या चेतावनी बोर्ड लगाये गये होते, तो यह हादसा टल सकता था. लोग इस घटना से गहरे आक्रोश में हैं और बिजली विभाग की जवाबदेही तय करने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है