घोसी.
उदेरास्थान-हबलीपुर नहर ब्रांच के मुख्य सड़क मार्ग पर छप्पना गांव के समीप हाइवा व बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक युवक पटना जिला अंतर्गत रुपसपुर थाना क्षेत्र के अभिमन्यु नगर के अर्जुन विंद का पुत्र भागीरथ विंद (38 वर्ष) बताया जाता है. जबकि जख्मी अभिमन्यु नगर के रंजु विंद का पुत्र अमर विंद (30 वर्ष) बताया जाता है. मृतक भागीरथ विंद व अमर विंद साला-बहनोई बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक भागीरथ विंद अपने साढ़ू के घर घोसी थाना क्षेत्र के वीरुपुर गांव निवासी पप्पू विंद के यहां शादी समारोह में आये थे.
वीरुपुर गांव निवासी पप्पू विंद की पुत्री का शादी समारोह था और शनिवार की रात वीरुपुर गांव में बारात आई थी. उसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए मृतक भागीरथ बिंद एवं जख्मी अमर विंद आये थे. शादी समारोह संपन्न होने के बाद रविवार को बाइक पर सवार होकर दोनों अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी उदेरास्थान-हबलीपुर नहर ब्रांच के मुख्य सड़क मार्ग पर छप्पना गांव के समीप उत्तर दिशा से तेज रफ्तार में आ रही हाइवा की चपेट में आने से दोनों जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है