जहानाबाद. ससुराल जाने के लिए घर से निकली विवाहिता के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में लापता विवाहिता की मां ने नगर थाने में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है. सूचक नालंदा जिले के तेल्हारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हेमंती देवी ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि मेरी पुत्री कविता देवी की शादी भेलावर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर के रहने वाले रहित पंडित के साथ हुई थी. मेरी पुत्री कविता देवी की एक बच्ची है, जो 9 जून को मेरे घर तेलहाड़ा आयी थी. 13 जून को ससुराल जाने के लिए मेरे साथ जहानाबाद आयी और काको मोड़ से टेंपो पर बैठने के बाद मैं वापस अपने घर आ गयी. उसके बाद मैं अपनी पुत्री को फोन किया तो उसका फोन बंद बताया. इसके बाद अपने दामाद को फोन कर यह जानकारी के लिए फोन किया कि मेरी बेटी घर पहुंची है कि नहीं तो उन्होंने बताया कि अभी तक नहीं पहुंची है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है