जहानाबाद.
इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोविल बिघा मोड़ के पास रविवार को सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान जहानाबाद थाना क्षेत्र के सोखयामा गांव निवासी स्वर्गीय राम ब्रिज सिंह के 52 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र शर्मा के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि किसी काम से बिहारशरीफ जा रहे थे. जैसे ही वे छेदनबीघा गांव के समीप कोविलबिघा मोड़ के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित बालू लदे एक ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. अधेड़ धार्मिक गतिविधियों में काफी सक्रिय थे. वे एक भजन मंडली से जुड़े हुए थे और गांव-गांव जाकर रामचरितमानस का पाठ किया करते थे. उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही इस्लामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है