रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के बाजार स्थित नहरिया मोड़ के समीप संचालित मां सरस्वती वर्क शॉप का शटर का पट्टी काटकर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में दुकान संचालक सुबह जब अपने दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि दुकान का शटर थोड़ा उठा हुआ है और कई सामान गायब है, तब उसे चोरी की भनक लगी. दुकानदार ने बताया कि चोरों ने सबमर्सिबल मोटर सात पीस, दो फेज मोटर, चार पीस स्क्रैप, तार 50 किलो, सीलिंग फैन 45 पीस जो कि ग्राहक का बनने के लिए दिया गया था. सभी चोरी गये सामान बनाकर रखा हुआ था जो ग्राहक को देना था. इसी बीच चोरों ने रविवार की रात दुकान का शटर काटकर लगभग दो लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर लिए जाने की बात बतायी जा रही है. हालांकि इसकी सूचना दुकानदार ने थाने को दी. घटना की सूचना पाकर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. इस मामले में थाने को भी आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पिछले दो माह में लगभग छह से अधिक दुकानों में चोरी की घटना घट चुकी है, बावजूद अब तक एक भी एक भी मामले में उद्वेदन नहीं होने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है जिसका नतीजा है. हर एक सप्ताह बाद चोरों द्वारा एक दुकान को निशाना बनाया जा रहा है. इससे व्यवसाइयों में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है