22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : ऐनवां में स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र समेत चार सरकारी भवनों से लाखों की संपत्ति की चोरी

काको थाना क्षेत्र के ऐनवां में अज्ञात चोरों ने बीती रात एक साथ स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र समेत चार सरकारी भवन को अपना निशाना बनाया और लाखों की संपत्ति गायब कर दी.

जहानाबाद

. काको थाना क्षेत्र के ऐनवां में अज्ञात चोरों ने बीती रात एक साथ स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र समेत चार सरकारी भवन को अपना निशाना बनाया और लाखों की संपत्ति गायब कर दी. इस संदर्भ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार चंचल ने बताया है कि बुधवार के सुबह जब स्कूल खोलने आये, तो देखा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय ऐनवां उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय ऐनवां एवं स्वास्थ्य केंद्र का ताला टूटा पड़ा है एवं लाखों की संपत्ति गायब है. प्रधान शिक्षक ने बताया है कि चोरों ने मध्य विद्यालय के गोदरेज का ताला तोड़कर पंखा, बेंच, डेस्क समेत करीब एक लाख रुपये की संपत्ति गायब कर दी है. वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय का ताला तोड़कर कंप्यूटर सेट, टी-शर्ट, टोपी एवं नकद समेत लगभग डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति गायब करती है. वहीं उच्च विद्यालय के नवनिर्मित भवन से भी चोरों ने मिस्त्री का घिसाई मशीन, हैंड मशीन, बल्ब, होल्डर समेत 35 हजार की संपत्ति की चोरी की है. वहीं ऐनवां स्थित चोरों ने स्वास्थ्य केंद्र को भी अपना निशाना बनाया और गेट का ताला तोड़कर कई कीमती सामान गायब कर दी. चोरी की जानकारी देते हुए एएनएम सोनिया कुमारी ने बताया है कि चोरों ने स्वास्थ्य केंद्र में रखें बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, पंखा, कुर्सी समेत कई मेडिकल किट के कीमती सामान गायब कर दी है. चोरी गए सामान की कीमत लगभग 30 हजार बतायी जाती है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel