रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के अमैन गांव में आर्मी जवान के बंद घर से अज्ञात चोरो के द्वारा लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. आर्मी जवान बबलू शर्मा पटना में तैनात है, जहां अपने परिवार के साथ पटना में ही रहते थे. घर में ताला बंद था. बीते एक पखवाड़े पूर्व घर से अपने ड्यूटी पर गए थे. शनिवार की शाम उनकी पत्नी व बेटे जब घर पर आये तो देखा कि सभी घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर गये, तो देखा कि गोदरेज ट्रंक पेटी सभी के सभी खुला हुआ है तथा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों व पुलिस को दी. बताया जाता है कि चोरो ने कीमती कपड़े, सोने की जेवरात, चांदी के बर्तन सहित पांच लाख से अधिक की संपत्ति को चोरी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है