घोसी. जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी के निर्देश पर गुरुवार को मॉकड्रिल के माध्यम से विद्युत शॉर्टसर्किट एवं गैस सिलेंडर से लगने वाले आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए जानकारी दी गयी. इस सिलसिले में घोसी थाने में प्रतिनियुक्त अग्निशमन कर्मी अमित पासवान ने बताया कि जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर पखनपुर, छोटकी मठ एवं मितनपुर गांव में ग्रामीणों के बीच मॉकड्रिल के माध्यम से विद्युत शॉर्टसर्किट एवं गैस सिलेंडर से लगने वाले आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए जानकारी दी गयी. अग्निशमन कर्मी द्वारा यह भी बताया गया कि आग लगने पर 101 या 112 नम्बर पर तुरंत कॉल कर इसकी सूचना अवश्य दें. इस अवसर पर लोगों के बीच पंपलेट का भी वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है