23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : पड़ोसी ने बच्चा को रॉड से मार कर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज

कड़ौना थाना क्षेत्र के सेवनन में घर में गेंद जाने से खफा पड़ोसी ने बच्चे को रॉड से मार कर जख्मी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

जहानाबाद. कड़ौना थाना क्षेत्र के सेवनन में घर में गेंद जाने से खफा पड़ोसी ने बच्चे को रॉड से मार कर जख्मी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में अरुण प्रसाद सिंह ने स्थानीय थाने में पड़ोस के सानू कुमार समेत कई लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि मेरा पुत्र मानस भारद्वाज गर्मी की छुट्टी में घर आया हुआ था. 5 जून की रात्रि में अपने मकान के बाउंड्री वॉल के अंदर छोटी बहन के साथ बल्ब की रोशनी में गेंद खेल रहा था. खेलने के दौरान गेंद मेरे पड़ोसी सानू कुमार के बाउंड्री में चला गया. इसके बाद पड़ोसी से मेरा पुत्र गेंद मांगने गया तो सानू काफी गुस्से में आ गया और चाचा राजीव रंजन एवं उसकी मां रीता देवी तीनों मिलकर मेरे लड़के को खदेड़ते हुए मेरे हाते में आकर मेरे पुत्र को पकड़ लिया और हाथ में लिए रॉड से मार कर उसे लहूलुहान कर दिया. सूचक का आरोप है कि उनका एकमात्र पुत्र है, जिसे विरोधी पक्ष के लोगों ने जान मारने की नीयत से प्रहार किया था. हो -हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तो विरोधी पक्ष के लोग भाग खड़े हुए और जख्मी लड़के को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि पड़ोसी से काफी दिनों से अदावत चल रहा है और जहानाबाद न्यायालय में मुकदमा भी लंबित है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel