रतनी
. परसबिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर गांव में बीती रात लगभग दाे बजे के आसपास भतीजे ने चाचा सहित तीन लोगों को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. भतीजे ने दीवार फांद कर चाचा के घर में प्रवेश कर गया और घर में सो रहे चाचा ओमप्रकाश गुप्ता उनकी माता मालती देवी, पत्नी रीता देवी व पुत्र राहुल कुमार को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हालांकि ओम प्रकाश गुप्ता की आठ वर्षीया पुत्री रिया गुप्ता किसी तरह अपनी जान बचाकर छुप गयी, जिसके कारण वह सलामत बच गयी.
बताया जाता है कि भतीजा सोनू गुप्ता से कुछ जमीनी विवाद चल रहा था, उसी को लेकर सनकी भतीजे ने बीती रात घर में प्रवेश करने के दौरान पूरे मुंह को गमछे से बांधे हुए था, ताकि पहचान नहीं हो सके. हालांकि घटना की चीख-पुकार की आवाज सुनकर घर के अगल-बगल के लोग जुटे तो देखा कि चारो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और खून का रिसाव हो रहा है. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिए चारों को सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों लोगों को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि ओमप्रकाश गुप्ता आटा चक्की मिल चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. बीती रात मिल बंद कर अपने घर लौटे और खाना खाकर सो गये और रात में भतीजे ने ताबड़तोड़ धारदार चाकू से हमला कर उनके पूरे परिवार को गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गया. हालांकि घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. इधर, पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा सहित चार लोगों को धारदार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. फिलहाल सभी का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है. वहीं आरोपी भतीजा सोनू कुमार घर से फरार बताया जाता है. उसके परिजन से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह कल रात से गायब है. फिलहाल संवाद प्रेषण तक आवेदन नहीं मिलने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है