कलेर. पहलेजा पंचायत के मुखिया मुद्रिका सिंह की पहल पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मुख्य सोन नहर के एलपी चैनल का निरीक्षण किया. यह चैनल नयी बाजार गांव के पास टूटा हुआ था. इसके कारण किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था. खरीफ और रवि दोनों फसलों के लिए यह चैनल जरूरी है. समय पर मरम्मत नहीं होने से हजारों एकड़ में धान की रोपनी रुक सकती है. मुखिया ने अधिकारियों को लिखित में सूचना दी थी कि जल वितरण प्रणाली बाधित है. सैकड़ों किसान प्रभावित हो रहे हैं. धान की रोपनी युद्धस्तर पर चल रही है. 24 घंटे में मरम्मत नहीं हुई, तो किसान सड़कों पर उतर सकते हैं. इसके बाद सिंचाई परियोजना के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन व सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने टूटे चैनल का निरीक्षण किया. मिट्टी की भौगोलिक जांच की. अधिकारियों ने बताया कि हर साल इस मौसम में यह चैनल धोखा देता है, इसलिए बोरे में बालू भरकर अस्थाई समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है