22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : दूसरी सोमवारी पर जिले के शिवालयों में उमड़े शिव भक्त

सावन मास की दूसरी सोमवारी को जिले के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही विभिन्न शिव मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो गया था.

जहानाबाद

. सावन मास की दूसरी सोमवारी को जिले के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही विभिन्न शिव मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो गया था. यह सिलसिला सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा. सुबह से ही शिव भक्त विभिन्न मंदिरों में भगवान शिव के लिंग पर जलार्पण कर रहे थे और बेल पत्र चढ़ा रहे थे. भगवान शिव के लिंग पर चंदन, कुमकुम और हल्दी का लेप लगाया जा रहा था. चंदन और हल्दी के लेप से लिंग पर ओम और त्रिपट अंकित किए जा रहे थे.

जिले के ऐतिहासिक और पौराणिक वाणावर पर्वत स्थित शिव मंदिर पर अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी थी. पूरी पर्वत श्रृंखला ओम नम: शिवाय और बम-बम भोले के जयघोष से गूंज रही थी. हजारों की संख्या में शिव भक्त वाणावर पर्वत पर स्थित भगवान बाबा सिद्धनाथ के मंदिर में जल अर्पित कर रहे थे. इधर शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में भी दिनभर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही. अस्पताल मोड़ स्थित लाल मंदिर, शिवाजी पथ मोड़ स्थित शिव मंदिर, गौरक्षणी शिव मंदिर, बराह मंदिर स्थित शिव मंदिर, ऊंटा मोड़ स्थित शिव मंदिर, प्राचीन देवी मंदिर और बुढ़वा महादेव स्थान में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ नजर आ रही थी. इसके अलावा शहर के अन्य छोटे-बड़े मंदिरों में श्रद्धालु शिव दर्शन को ललायित थे. सावन की दूसरी सोमवारी को सभी शिव भक्त अपने आराध्य भगवान शिव की आराधना में लीन थे. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सोमवारी का व्रत रख कर दिन भर का उपवास किया. शाम में मंदिर में भगवान शिव की पूजा-आराधना कर गंगाजल और बेलपत्र अर्पित किया तथा फूल और मालाओं से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. ओम नम: शिवाय, बम-बम भोले और जय शिवशंकर के जयघोष से पूरा वातावरण गूंजायमान हो गया. सोमवार की संध्या में जिले के सभी शिव मंदिरों को विशेष सुरूचिपूर्ण तरीके से सजाया गया था. जबकि मंदिरों पर रंग-बिरंगे एलइडी बल्ब, रॉलेक्स, रंगीन चकरी, बोल बम और ओम नम: शिवाय लिखे एलइडी बल्ब के बोर्ड लगाये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel