जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस में बीते दिन मुख्य बाजार स्थित सब्जी मंडी से चोरी गयी बाइक के साथ एक संदिग्ध चोर को पकड़ा है. पकड़ा गया चोर नगर थाना क्षेत्र के पंचमहल्ला का रहने वाला मिथिलेश चौधरी बताया जाता है, जिसे पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि बीते दिन सब्जी मंडी के समीप से बाइक चोरी के बाद आसपास के लगे सीसीटीवी में उक्त चोर का संदिग्ध चेहरा नजर आया था, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध चोर को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि चोरी की बाइक को पिंजौर में छुपा कर रखा गया है. मिले निशानदेही के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर पिंजौर से चोरी की बाइक बरामद कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है