25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : मारपीट व गोलीबारी मामले में एक को भेजा गया जेल दूसरा पीएमसीएच में भर्ती

रविवार की रात ढकनीबिगहा मोड़ के समीप मारपीट व गोलीबारी का मामला सामने आया था जिसमे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भर्ती कराया था जिसमें पुलिस ने एक को जेल भेजा है तथा दूसरे को पीएमसीएच में भर्ती कराया है.

मखदुमपुर. रविवार की रात ढकनीबिगहा मोड़ के समीप मारपीट व गोलीबारी का मामला सामने आया था जिसमे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भर्ती कराया था जिसमें पुलिस ने एक को जेल भेजा है तथा दूसरे को पीएमसीएच में भर्ती कराया है. दरअसल ढकनीबिगहा गांव में पूर्व से शिव कुमार व शेखर कुमार के बीच ज़मीन विवाद चल रहा है.

वहीं शेखर कुमार का आरोप है कि रविवार की देर शाम मैदान से दौड़ लगा कर घर जा रहे थे तभी ढकनीबिगहा मोड़ पर शिव कुमार उन्हें देख कर गोली मार दिया जिसमें वे ज़ख्मी हो गये. मामले में मखदुमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार की देर शाम घटना की सूचना मिली थी. घटनाल से दोनों लोगो को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था जिसमें शिव कुमार को डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिव कुमार एवं शेखर कुमार दोनों के तरफ से एक-एक आवेदन दिया गया है जिसमें शिव कुमार के दिए आवेदन में पुलिस ने शेखर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. साथ ही शिव कुमार का पुलिस की देखरेख में पीएमसीएच में इलाज कराया जा रहा है. साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने इस घटना में एक देसी कट्टा, चार कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel