जहानाबाद नगर
. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध ऑटो व चार पहिया वाहन पार्किंग से प्लेटफार्म जाने-आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन परिसर में चार पहिया व दो पहिया वाहन के लिए शुल्क के साथ पार्किंग की व्यवस्था है, लेकिन चार पहिया व ऑटो वाहन पार्किंग एरिया को छोड़कर सर्कुलेटिंग एरिया में अवैध रूप से वाहन लगा देते है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि नियमित रूप से तीन से चार दर्जन ऑटो द्वारा अवैध पार्किंग किया जाता है. ऑटो को देखकर चार पहिया वाहन वाले भी गलत जगह पार्किंग करने लगे है. इसके अलावा स्टेशन के उत्तरी निकास द्वार के पास भी दर्जनों ऑटो रेलवे प्लेटफाॅर्म से सटाकर पार्किंग कर रहे हैं. इससे रेलवे को किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं मिल रहा है. साथ ही यात्रियों को आवागमन में परेशानी हो रही है. दर्जनों यात्रियों ने रेल प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है