जहानाबाद. मोदनगंज प्रखंड के ओकरी स्थित बिशनपुर में एक निजी अस्पताल में हार्निया के ऑपरेशन के बाद एक मरीज की मौत के बाद परिजनों हंगामा किया. मौत के बाद मरीज के परिजनों ने वहां जमकर बवाल काटा. इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी सहित सभी लोग फरार हो गये. मामला प्रकाश में आने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक मरीज के शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसके पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. दरअसल ओकरी के देवरा मठ निवासी जगदीश ठाकुर को हर्निया का ऑपरेशन करना था, वह ऑपरेशन करने के लिए वह ओकरी के बिशनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में गये थे. मृतक के पुत्र नित्यानंद कुमार का आरोप है कि उनके पिता का बगैर कोई जांच कराये परिजनों की अनुपस्थिति में ही ऑपरेशन कर दिया गया. किस डॉक्टर ने ऑपरेशन किया यह भी उन लोगों को नहीं मालूम है. उसका कहना है कि परिजनों को बताया गया था कि 5 बजे ऑपरेशन किया जायेगा, वे लोग जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उन लोगों के पीछे में तीन बजे ही ऑपरेशन कर दिया गया है. रात 8:45 बजे उनकी मौत हो गयी. पुत्र ने निजी अस्पताल के प्रबंधन और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि लापरवाही के कारण उसके पिता की मौत हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है