हुलासगंज. हुलासगंज बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के लंबे समय से खराब रहने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अनिल कुमार, अशोक कुमार, दिनेश प्रसाद समेत कई लोगों ने बताया कि जब वे बाजार में खरीदारी के लिए एटीएम से पैसा निकालने जाते हैं, तो उन्हें एटीएम बंद मिलने की समस्या का सामना करना पड़ता है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि एटीएम खराब होने के कारण उन्हें खिजरसराय या इस्लामपुर जाना पड़ता है, जिससे उनका समय और अतिरिक्त खर्च बढ़ जाता है. इस समस्या के चलते न केवल आम उपभोक्ता बल्कि व्यापारी वर्ग भी प्रभावित हो रहा है. हुलासगंज बाजारवासियों ने बैंक प्रशासन से जल्द से जल्द एटीएम की मरम्मत कराने और इसकी नियमित निगरानी सुनिश्चित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है