21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : माॅनसून की देरी से लोग बेहाल खेतों में पसीना बहा रहे किसान

मौसम विभाग के द्वारा बार-बार मानसून के आने की भविष्यवाणी किए जाने के बावजूद जिले के लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मानसून में विलंब होने से आम लोग भीषण गर्मी से तो किसान खेत में पटवन करने में पसीना बहा रहे हैं.

जहानाबाद. मौसम विभाग के द्वारा बार-बार मानसून के आने की भविष्यवाणी किए जाने के बावजूद जिले के लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मानसून में विलंब होने से आम लोग भीषण गर्मी से तो किसान खेत में पटवन करने में पसीना बहा रहे हैं. मौसम विभाग अब जहानाबाद जिले में 18 जून यानी बुधवार को मानसून के प्रवेश की भविष्यवाणी कर रहा है. हालांकि इससे पहले 12 जून और फिर 15 जून को मानसून आने की भविष्यवाणी फेल हो चुकी है. मंगलवार को आसमान में छिटपुट बादल नजर आए नाम मात्र के लिए एक दो बूंद बारिश के छिंटे भी पड़े किंतु फिर से सूर्य देव का साम्राज्य कायम हो गया. पिछले 15 दिनों से जिले के लोग भीषण गर्मी से हलकान हो रहे हैं. बारिश नहीं होने के कारण गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. मानसून है कि रोज इसके आने की तारीख बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के द्वारा बताया जा रहा है कि बिहार के किशनगंज पूर्णिया के इलाके में मानसून प्रवेश कर चुका है. बुधवार तक इसके जहानाबाद तक पहुंचाने की उम्मीद है. अगर इस बार मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही हुई तो बुधवार को जहानाबाद के लोगों को झमाझम बारिश देखने की खुशी हासिल हो सकती है. इसके बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार तटवर्ती इलाके में मानसून के ठहर जाने से बिहार में मानसून के प्रवेश में देरी हुई है. इससे पहले बताया गया था कि 12 जून से बिहार में मानसून प्रवेश करेगा. इस भविष्यवाणी के फेल होने के बाद 15 जून को प्रवेश करने की उम्मीद व्यक्त की गई थी. मानसून के आने तक इस गर्मी से फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून के प्रवेश करने के बाद अच्छी बारिश होने की संभावना है. ज्ञात हो कि पिछले 15 दिनों से जिले में बारिश नहीं होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम का पारा इन दिनों 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा था. मंगलवार को जिले में बीच-बीच में बदली जाने के बाद तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया है. पिछले दिनों तो जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक चला गया था इसके बाद लोग भीषण गर्मी के कारण हलकान हो रहे थे. अभी दो दिन पहले ही जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे नहीं जा रहा था. मंगलवार को बदली जाने के कारण जिले के लोगों को उमेश भरी गर्मी सता रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel