जहानाबाद नगर
. नगर थाने की पुलिस ने अस्पताल मोड़ के समीप से चेन स्नेचिंग गिरोह के पांच महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं के पास से चोरी का एक चेन भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार महिलाओं में दुर्गावती देवी, प्रीति देवी, सुनीता देवी, सुंदरी कुमारी, रागनी कुमारी शामिल है.
सभी पटना जिले के दानापुर की रहने वाली बताई जाती है. सभी घुमंतू महिला है, जो घूम-घूम कर चेन स्नेचिंग का काम करती थी. बताया गया कि एक दिन पूर्व ही एक महिला का चेन छीन लिया गया था, जिसकी शिकायत महिला द्वारा नगर थाने मैं किया गया था. शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस गिरोह को दबोचने में जुटी हुई थी. शनिवार की सुबह पुलिस की नजर अस्पताल मोड़ के समीप गिरोह के सदस्यों पर पड़ गई. नजर पड़ते ही पुलिस ने गिरोह की पांच महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिलाओ के पास से छीना गया चेन भी बरामद हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है