मखदुमपुर. बैंक से कर्ज लेकर जमा नहीं करने वालों पर बैंक कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. शनिवार को टेहटा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घनश्यामबिगहा गांव मे छापेमारी कर बैंक से लोन लेकर जमा नहीं करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति सुनील कुमार बताये जाते हैं, जिन पर बैंक से ऋण लेकर नहीं लौटने का प्राथमिकी दर्ज थी जिसने स्थानीय बैंक से पांच लाख रुपये लोन लिया था जिसे वह लौटाया नहीं था. इसके बाद बैंक द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है