करपी. इमामगंज बाजार में बीते दिन जूली वस्त्रालय में अपराधियों ने नागेंद्र प्रसाद गुप्ता को गोली मारकर घायल कर दी थी. इस मामले में इमामगंज पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले अपराधियों के घरों में छापेमारी किया. इमामगंज थाना के दारोगा मुकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. थानाध्यक्ष दीपू मंडल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जो भी अपराधी होंगे, शीघ्र ही पुलिस उसे पकड़कर जेल भेजेगी. उन्होंने बताया कि जख्मी के बयान पर दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि दो लोग दुकान में आए और गमछा खरीदें. गमछा लौटाने के विवाद में गोली मारकर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए अनुसंधानिक तरीकों से जांच की जा रही है. व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए बाजार में पुलिस गश्ती तेज की गई है. जगह-जगह सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस को तैनात की गई है, ताकि समय रहते अपराधी को पकड़ा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है