रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के गुलाबगंज गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो पिस्टल व दो कारतूस बरामद की. हालांकि पुलिस को देख आरोपी फरार हो गया. इस मामले में नसरीन खातून के आवेदन पर पति अंकित कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार व राहुल की पत्नी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरा दो वर्ष से अंकित कुमार से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बीच बीते 12 जून को गुलाबगंज मंदिर में मेरा हिंदू रीति-रिवाज से शादी संपन्न हुई. शादी के बाद हम अपने ससुराल गुलाबगंज में रह रहे थे. बीते सोमवार की सुबह उपरोक्त लोगों के द्वारा 10 लाख रुपये बतौर दहेज के रूप में लाने के लिए दबाव दबाव बनाया जाने लगा. जब रुपये लाने से इनकार किया तो मेरे पति अंकित कुमार तथा राहुल कुमार के द्वारा पिस्तौल दिखाकर भय बनाया गया और कहा गया कि रुपये नहीं लाओगी तो तुझे जान से मार देंगे. हालांकि पिस्टल देखकर मैं डर गयी और हामी भर दी कि परिवार से बात कर पैसे मंगा दूंगी और इसी बीच में मौका पाकर घर से थाना पहुंच गयी और थाना पर आकर सारी बात से अपर थानाध्यक्ष को अवगत कराया. इसके बाद थाने के एसआइ ललित कुमार, रामचंद्र प्रसाद सहित पुलिस कर्मियों के साथ मैं अपने ससुराल पहुंची, जहां पुलिस को देख मेरे पति कहीं छुप गये. वहीं अन्य लोग फरार हो गये. इसके बाद मेरी निशानदेही पर पुलिस ने घर में रखे बैग से दो पिस्टल व दो कारतूस बरामद कर थाने लाई जहां उपरोक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, पूछे जाने पर एसआइ ललित कुमार ने बताया कि गुलाबगंज गांव में छापेमारी कर दो पिस्टल व दो कारतूस बरामद की गयी है. वहीं इस मामले में पीड़िता नसरीन खातून के आवेदन पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है