अरवल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसादी इंग्लिश लक्ष्मी धर्म कांटा के समीप अवैध रूप से ट्रैक्टर पर लोड किया गया बालू सहित ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो अली साबरी ने बताया कि अवैध खनन को रोकने को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रसादी इंग्लिश के समीप एक ट्रैक्टर को बालू लेकर जाते देखने पर पुलिस ने चालान मांगी तो ड्राइवर चलन देने से इंकार कर दिया और पुलिस को आंख में धूल झाेंक कर भागने में सफल रहा. मामले को लेकर सदर थाने में अज्ञात चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है