कुर्था. सुरक्षा को लेकर बुधवार को कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न बैंकों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिये. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों को बैंकों में लगे सीसीटीवी को हमेशा एक्टिव रखने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक परिसर में बेवजह किसी को प्रवेश न करने दे. अगर बैंक में वैसे कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दे, ताकि उस पर कार्रवाई किया जा सके. वहीं उन्होंने बैंकों में तैनात सुरक्षा गार्ड्स को निर्देश देते हुए कहा कि बैंक में प्रवेश करने वाले लोगों को पूरी तरह से सुरक्षा के दृष्टिकोण से तहकीकात करके ही बैंक में प्रवेश करने दे. साथ संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल इसकी सूचना हमें दें, समय रहते उस पर कार्रवाई किया जा सके. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक समेत विभिन्न बैंकों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शाखा प्रबंधक को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई आवश्यक निर्देश भी दिए. इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है