अरवल. जन-जन की है एक पुकार, बदलो सरकार – बदलो बिहार… नारे के साथ इंद्रपुरी से चलते हुए मगध क्षेत्र के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए आज अरवल पहुंचेगी. इस अवसर पर सोमवार को मुख्यालय में बड़ी सभा होगी, जिसको पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे. सभा को सफल के लिए पार्टी विधायक महानंद सिंह, जिला सचिव जितेंद्र यादव, रविंद्र यादव, महेंद्र प्रसाद गांव-गांव बैठक किया गया. बैठक के दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह देखी गयी. पार्टी के सभी कार्यकर्ता ब्रांच तक बैठक कर सभा को सफल करने में लगे हुए हैं. लोगों ने अपने संसाधन के द्वारा सभा में पहुंचने का संकल्प लिया. बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा जो जहानाबाद से किंजर के रास्ते अरवल आयेगी. पार्टी के मगध प्रभारी अमर, काराकाट सांसद राजाराम सिंह, अरवल विधायक महानंद सिंह, घोसी विधायक रामबली यादव, पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, महिला नेत्री रीता वर्णवाल, माधुरी गुप्ता, अंजू शाह, बंदना प्रभात यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. अरवल से सैकड़ों बाइक, छोटी गाड़ी अगुआई करने के लिए 12 बजे कोहड़ौल पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है