रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडूई टोला रामगढ़ गांव में चोरों ने बंद घर का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान उड़ा ले गये. सुबह जब ग्रामीणों की नजर खुला गेट पर गया तो लोग अंदर जाकर देखा तो देखे कि कोई नहीं है तब ग्रामीणों को चोरी का एहसास हुआ और उन्होंने इसकी सूचना गृहस्वामी कृष्णा प्रसाद को दी. चोरी की सूचना मिलते ही गृहस्वामी घर पहुंचे, जब अपने घर के अंदर गये तो देखा कि ट्रंक, गोदरेज सहित कई पेटी का ताला टूटा हुआ है और जेवरात, कीमती, कपड़े, बर्तन सहित कई सामान गायब हैं तब उन्होंने इसकी सूचना परसबिगहा थाने को दी. मालूम हो कि गृहस्वामी कृष्णा प्रसाद एक सप्ताह पहले अपने बेटे जो कि वभना में अपना मकान बनाया था, उसका गृहप्रवेश में शामिल होने के लिए घर में ताला लगा कर गये हुए थे. इसी बीच चोरों ने बंद घर देख गेट का ताला तोड़कर चोरी कर लिया. उन्होंने बताया कि चोरों ने लगभग पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी की है. इधर, पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि रामगढ़ गांव में चोरी की घटना हुई है लेकिन थाने में अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है