हुलासगंज.
बौरी पंचायत अंतर्गत डिहुरी गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में करीब तीन लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है. घटना गांव के श्रीकांत शर्मा के घर में हुई. गांव के उप मुखिया गौतम कुमार और पूर्व मुखिया सुनील कुमार ने बताया कि श्रीकांत शर्मा और उनका बड़ा बेटा दिल्ली में रहते हैं. घर पर उनकी पत्नी, छोटा बेटा रोहित कुमार और बहू रहते हैं. शुक्रवार को रोहित अपने एक मित्र के साथ देवघर दर्शन के लिए गया हुआ था. इसी बीच रात करीब 1 बजे चोर घर में पीछे से घुस आया. चोरों ने रोहित की पत्नी के कमरे का दरवाजा खटखटाया. महिला ने पहले टेलीफोन से अपने पति को संपर्क करने की कोशिश की, पर कॉल रिसीव नहीं हुआ. जब दोबारा दरवाजा खटखटाया गया, तो उन्होंने सोचा कि शायद उनकी सास, जो ग्राउंड फ्लोर पर थीं और दिन में चोटिल हो गयी थीं, उन्हें बुला रही हों. इसी भ्रम में उन्होंने दरवाजा खोल दिया. दरवाजा खुलते ही चोरों ने महिला पर हमला कर दिया. संयोगवश इसी दौरान रोहित कुमार ने दोबारा फोन किया, लेकिन पत्नी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला, तब उन्होंने अपनी मां को फोन कर जानकारी ली. जब उनकी मां ऊपर पहुंचीं, तो देखा कि बहू फर्श पर बेहोश पड़ी थी. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. रोहित कुमार ने देवघर जारहे रास्ता चकाई से ही लौट गया. रोहित कुमार रास्ते से ही अपने दोस्तों को फोन पर पूरी घटना की जानकारी दी. ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बेहोश महिला को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. चोरी गये सामान में दो सिकड़ी, 12 हजार रुपये नकद, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी बाली, एक जोड़ी पायल, तीन चांदी के कटोरे, ढोलना, जिउतिया और अन्य कीमती सामान शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है