21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : अवैध दवा दुकान पर छापेमारी, 1.27 लाख की दवाएं जब्त

जिला मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक के सामने अवैध रूप से संचालित एक दवा दुकान में छापेमारी की गयी. सहायक औषधि नियंत्रक के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी के दौरान दुकान से 19 प्रकार की दवा को जब्त किया है,

जहानाबाद नगर. जिला मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक के सामने अवैध रूप से संचालित एक दवा दुकान में छापेमारी की गयी. सहायक औषधि नियंत्रक के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी के दौरान दुकान से 19 प्रकार की दवा को जब्त किया है, जिसका अनुमानित मूल्य करीब 1.27 लाख रुपये बताया जाता है. एसडीओ के निर्देश पर की गयी छापेमारी के दौरान अवैध रूप से संचालित दवा दुकान से दवाओं को जब्त करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई किया जा रहा है. वहीं पास में ही संचालित एक अन्य अवैध दवा दुकान जो कि बंद मिला, उसे सील कर दिया गया है, जानकारी के अनुसार अवैध रूप से संचालित दवा दुकान के संबंध में बार-बार शिकायत मिल रही थी. शिकायत मिलने के बाद सहायक औषधि नियंत्रक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सहायक औषधि नियंत्रक के अलावे औषधि निरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा तथा दंडाधिकारी निलेश चौरसिया को शामिल किया गया. टीम द्वारा शुक्रवार को अवैध रूप से संचालित दवा दुकान में छापेमारी की गई. जितेंद्र कुमार नामक व्यक्ति द्वारा दवा दुकान का संचालन किया जा रहा था. दवा दुकान से 19 तरह की दवाएं जब्त की गई हैं जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 1.27 लाख रुपये बताया जा रहा है. इस संबंध में दवा दुकान संचालक पर कंप्लेंट केस दर्ज कराया जायेगा. वहीं बगल में ही संचालित एक अन्य अवैध दवा दुकान जो कि बंद था, उसे भी सील किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel