अरवल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर में आयोजित की गयी. जिला पदाधिकारी द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से जुड़े प्रमुख बिंदू से संबंधित पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि सभी मतदान केेंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. जाँचोपरांत मूलभूत सुविधाओं जैसे-पानी, बिजली, शौचालय आदि की कमी पायी गयी. उसे तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया गया. मतदाता सूची को अद्यतन करते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्राप्त फार्म 6. 7 और 8 का समयबद्ध निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. आवेदन रद्द होने के कारणों का रजीस्टर संधारित करने का आदेश दिया गया. मृत व्यक्तियों के नाम सत्यापन के बाद मतदाता सूची से हटाने का निदेश, मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप गतिविधियों को तेज करने का आदेश, स्वीप प्लान कैलेंडर तैयार करने और उसका पालन सुनिश्चित करने का निदेश, राजनीतिक दलों की भागीदारी, राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने और उनके नाम देने का निदेश दिया गया. आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है