जहानाबाद नगर. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौरु मई के समीप बाइक के ठोकर से एक सेवानिवृत कर्मी की मौत हो गयी. मृतक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सबदलपुर गांव के रहने वाले घुटन राम बताये जाते हैं. बताया जाता है कि सेवानिवृत्त कर्मी अपने निजी कार्य से गांव से समाहरणालय जा रहे थे. वे नौरु मई के पास सड़क पार करने का प्रयास कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस घटना में बाइक सवार भी जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में सेवानिवृत कर्मी की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक कल्याण विभाग में चालक के पद पर कार्यरत थे. करीब ढाई वर्ष पूर्व वे सेवानिवृत हुए थे. मंगलवार को अपने निजी कार्य से वह समाहरणालय जाने के लिए घर से निकले थे. रास्ते में नौरु मई के पास हादसा हो गया, जिसमें उनकी जान चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है