रतनी. शकुराबाद थाने की पुलिस ने जईबिगहा पतियावां गांव के समीप मोरहर नदी से बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. हालांकि पुलिस को देख चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया. वहीं थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया. इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि लगातार बालू की अवैध खनन करने की सूचना मिल रही थी एवं सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग के अधिकारी मिथिलेश कुमार एवं शकुराबाद पुलिस के संयुक्त छापेमारी में सुबह मोरहर नदी से बालू की अवैध खनन करते ट्रैक्टर को जब्त किया है. खनन निरीक्षक मिथिलेश कुमार के द्वारा जांच के बाद उक्त ट्रैक्टर पर जुर्माना लगाते हुए ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है