28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : स्वच्छता कर्मियों काे चार माह से नहीं मिला मानदेय, जतायी नाराजगी

कोचहसा पंचायत में स्वच्छता कर्मियों को पिछले चार माह से मानदेय नहीं मिलने की शिकायत कर्मियों ने पर्यवेक्षक से की है. स्वच्छता कर्मी नागेश्वर पासवान ने बताया कि कड़ी मेहनत कर सुबह घर-घर जा कर कचरे की उठाव करते हैं.

वंशी. कोचहसा पंचायत में स्वच्छता कर्मियों को पिछले चार माह से मानदेय नहीं मिलने की शिकायत कर्मियों ने पर्यवेक्षक से की है. स्वच्छता कर्मी नागेश्वर पासवान ने बताया कि कड़ी मेहनत कर सुबह घर-घर जा कर कचरे की उठाव करते हैं. गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर बने कचड़ा प्रबंधन बाजितपुर मेला जाकर डंप करते हैं. मजदूरी को लेकर पिछले चार माह से मुखिया तथा पंचायत सचिव टहला रहे हैं लेकिन मानदेय अभी तक नहीं दी गयी है. स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि इसके पहले भी छह माह का मानदेय अभी तक नहीं दी गयी है. स्वच्छता कर्मियों ने नाराजगी जताते हुई कहा कि मुखिया तथा पंचायत सचिव बराबर आश्वासन देते हैं. इस संबंध में स्वच्छता पर्यवेक्षक जुडीबिगहा निवासी सुरेश यादव से पूछे जाने पर बताया कि कोचहसा पंचायत में 14 वार्ड हैं. एक माह में करीब 50 हजार रुपये स्वच्छता कर्मी का मानदेय बनता हैं. स्वच्छता कर्मियों का मानदेय जैसे ही मुखिया तथा पंचायत सचिव के खाते पर राशि आएगी तो सभी स्वच्छता कर्मियों के मानदेय का भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel