जहानाबाद नगर
. काको प्रखंड के सभागार में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा पूनम कुमारी की अध्यक्षता में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चलाए जा रहे योजनाओं के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई. साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड तथा पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में समाज कल्याण के द्वारा जारी नयी दिशा-निर्देशों व योजना संबंधी त्वरित निष्पादन व अनुश्रवण के संबंध में सभी को जागरुक एवं संवेदीकरण किया गया. बीडीओ काको आशीष कुमार मिश्र के द्वारा पूरे कार्यक्रम का संयोजन किया गया. सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बैठक में भाग ले रहे मुखिया, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ,विकास मित्रों एवं पंचायत सचिवों को संबोधित किया गया एवं वृद्ध, विधवाओं एवं दिव्यांगों के लिए संचालित समाज कल्याण की योजनाओं में काको प्रखंड में किये जा रहे कार्यों के संबंध में अवगत कराया गया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओ ,दिव्यांगजनों के लिए बैटरी चालित ट्राइसाइकिल एवं अन्य सहायक उपकरण, मृत्यु के बाद अनुदान योजनाओं तथा अनाथ अथवा एचआइवी ग्रस्त माता-पिता के असहाय संतानों को संबल प्रदान करने वाली परवरिश योजना के संबंध में भी बीडीओ के द्वारा सभी को विस्तृत जानकारी देते हुए आह्वान किया गया कि पंचायत में डोर टू डोर कैंपेन करें एवं इन योजनाओं में जितने भी लाभार्थी आच्छादित हो सकते हैं, प्रयास करें कि आने वाले दो माह में सभी को आच्छादित कर लिया जाए. उनके द्वारा बताया गया कि काको प्रखंड में वृद्धजन पेंशन योजनाओ में 15868 वृद्धजन आच्छादित है, जबकि 3268 विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन का लाभ मिल रहा है, वहीं 2501 दिव्यांगजन भी पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं. कबीर एंष्टि अनुदान योजना में विगत वित्तीय वर्ष में काको प्रखंड में 280 परिवारों को लाभ पहुंचाया गया है.
वहीं 63 परिवारों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का अनुदान प्राप्त हुआ है. बैठक में सहायक निदेशक पूनम कुमारी के द्वारा समाज कल्याण के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी की महता को रेखांकित किया गया एवं प्रशासनिक अमले के साथ उनके परस्पर सहयोग से आम जनों को इन योजनाओं का किस प्रकार त्वरित लाभ मुहैया हो सकेगा, इसकी भी जानकारी दी गई. सहायक निदेशक पूनम कुमारी के द्वारा बैठक में उल्लेखित जानकारी में कहा गया कि यूडीआइडी से सभी दिव्यांगजनों को किया निबंधित किया जाए. ये कार्य पंचायत स्तर पर ही संपन्न करा लिया जाए, जिसकी दिव्यांगजनों को कहीं और जाने की आवश्यकता न हो. मोटराज्ड ट्राइसाइकिल के लाभ से सभी 60 प्रतिशत से ज्यादा चलंत दिव्यागता वाले दिव्यांगजनों को लाभ देने के लिए जून माह तक का समय दिया गया. काको प्रखंड अंतर्गत अब तक 47 लोगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का लाभ प्राप्त हुआ है. संबल योजना के तहत दिव्यांगजनों को लाभ देने के लिए अन्य सहायक उपकरण के लिए आवेदन संग्रहित किए जाये. पंचायत में कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का लाभ देने के लिए मुखिया स्वीकृति पदाधिकारी है, अतः त्वरित आच्छादन सुनिश्चित करना, उनकी जिम्मेवारी है. कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना में आच्छादन के साथ ही यदि 18 से 60 वर्ष तक के परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु हुई है तो राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में आच्छादन किया जाए एवं इसी के साथ अहर्ता प्राप्त विधवा महिलाओं को पेंशन योजनाओं से जोड़ा जाए. राष्ट्रीय पेंशन योजना में अहर्ता वाले पेंशनधारियों को उन्हें योजनाओं में आच्छादन का संकल्प दिलाया गया. मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना एवं मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना में विवाह के 2 वर्ष के बाद वैवाहिक युगल को आवेदन देना सुनिश्चित कराया जाए. परवरिश योजना का लाभ 18 वर्ष तक के सभी अनाथ बच्चों एवं एचआइवी एड्स ग्रसित माता-पिता के बच्चों को प्राप्त हो इसे सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है