26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : विकसित कृषि संकल्प अभियान में वैज्ञानिकों ने किसानों को दी जानकारी

जिले के 6 गांव में कृषि विज्ञान केंद्र लोदीपुर अरवल के वैज्ञानिक टीम के द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया. कृषि वैज्ञानिक के दो टीम अलग अलग छह गावों में जाकर किसानों को जानकारी दिये.

अरवल

. जिले के 6 गांव में कृषि विज्ञान केंद्र लोदीपुर अरवल के वैज्ञानिक टीम के द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया. कृषि वैज्ञानिक के दो टीम अलग अलग छह गावों में जाकर किसानों को जानकारी दिये. सदर प्रखंड के फेकू बिगहा, हैबतपुर, डंगरा आहर दूसरा टीम राणापुर, कंसोपुर और सैदपुर में कार्यक्रम का आयोजन कर विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया. कृषि वैज्ञानिक एवं किसानों के साथ संवाद आयोजित किया गया जिसमें मृदा परीक्षण उर्वरक उपयोग बीज चयन और जलवायु अनुकूल कृषि पद्धति पर चर्चा किया गया. और सरकारी योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी. प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि,फसल बीमा योजना और अन्य कार्य योजना के बारे में जानकारी दी गयी. किसानों और महिला किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र या जिला कृषि कार्यालय से संपर्क बने रहने के लिए भी प्रेरित किया गया, जिससे वह केंद्र पर होने वाले आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्यशाला आदि में भाग ले सके. विकसित कृषि संकल्प अभियान में कृषि विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ अनिता कुमारी सीनियर साइंटिस्ट एंड हेड, डॉ उदय प्रकाश नारायण, डॉ कविता डालमिया एवं अजय कुमार दास शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel